स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लोगों से भी अपील की कि वो आगे आएं और रक्तदान का महत्व समझें और स्वेच्छा से रक्तदान करें.
सचिन ने ट्वीट में लिखा, हम सभी के पास जीवन बचाने की ताकत है. इसका इस्तेमाल करें.’ उन्होंने रक्तदान करते हुए एक वीडियो साझा किया.
इस वीडियो में भी वो रक्तदान का महत्व बता रहे हैं और साथ ही उन्होंने बोला कि उन्होंने अपनी टीम के साथ ये रक्तदान किया है. एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने कई बीमारियों और हालातों में रक्त की अहमियत बताई.
https://twitter.com/sachin_rt/status/1404371484844314626
उन्होंने बोला कि किस तरह सुरक्षित रक्त कई मानव जानों को बचाने में भूमिका निभा सकता है. अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर साझा वीडियो में तेंदुलकर ने अपने निजी अनुभव का भी जिक्र किया जब उनके करीबी रिश्तेदार को कुछ महीने पहले रक्त की जरूरत थी. तेंदुलकर ने बोला कि इस घटना ने उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
इस मार्च के अंतिम सप्ताह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गये थे. तब तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की टीम की अगुवाई कर रहे थे. इस सीरीज के बाद जब वो अपने घर लौटे तो उनमें घातक कोरोना के लक्षण नजर आये थे. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें वो पॉजिटिव निकले
जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने पहले खुद को होम आइसोलेट किया और डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन हॉस्पिटल में भी बिताए. इसके बाद वो स्वस्थ होकर एक बार फिर रोजमर्रा की गतिविधियों में हैं और उन्होंने सोमवार को रक्तदान भी किया.