स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय एथलीटों को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक में भाग ले रहे शुभकामना देते हुए बोला कि दबाव हमेशा आपका साथी रहेगा, आपने अपने प्रदर्शन से उम्मीदों का आसमान ऊंचा किया है.
इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने इस टूर्नामेंट में खेलने वाले भारत के 26 एथलीटों को वचुर्अल विदाई दी. सचिन ने इस दौरान बोला कि आप सबने इन मुश्किल टाइम में कड़ी मेहनत की है आपने सुना होगा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, तो क्यों न हम जीतें और दूसरों को हारने दें. जब आप पदक जीतेंगे, तिरंगा ऊपर जाएगा, राष्ट्रीय धुन बजेगी तो ये आपके जीवन का बड़ा पल होगा.
टोक्यो से समारोह के साथ जुड़े भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने बोला कि, उनका मानना है कि भारतीय एथलीट ओलंपिक पदक जीतने के कगार पर हैं और मैं जानता हूं कि एथलेटिक्स पदक अधिक दूर नहीं है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने बोला कि, इन 26 एथलीटों पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने और देश को गौरवान्वित करने की जिम्मेदारी भी है.
Many thanks @sachin_rt for those motivating & inspirational words to our #Tokyo2020 bound athletes.
Sincere thanks from #IndianAthletics pic.twitter.com/prs2FJcwoq
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 20, 2021
After inspiring words of the legend @sachin_rt , Indian Athletics team was motivated by the IOA President @IOAPresidentNDB , @Adille1 along with Dr. Bhanot and Mr Ravinder Chaudhry. @Neeraj_chopra1 was spot on with his words. @afiindia @WeAreTeamIndia #Tokyo2020 #TokyoOlympics pic.twitter.com/Yf2WfEZu9q
— masterofnone (@parthgoswami84) July 20, 2021