सचिन तेंदुलकर ने चुनी इतिहास की बेस्ट 11, कोहली-धोनी को ही कर दिया टीम से बाहर
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड्स हैं. सचिन से दुनिया का बड़े से बड़ा बॉलर खौफ खाता था और वो अपने समय के बेस्ट बल्लेबाज भी माने जाते थे. लेकिन जब सचिन ने खुद अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाई तो उसमें कई और बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी. हालांकि उन्होंने इस टीम को चुनने में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी किए.
तेंदुलकर ने चुनी दुनिया की बेस्ट Playing XI
सचिन तेंदुलकर ने जिन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है, उनमें वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह के नाम शामिल हैं. सचिन ने अपनी बेस्ट इलेवन में ओपनर के तौर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को जगह दी है. तीसरे स्थान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को जगह दी है. सचिन ने वेस्ट इंडीज से ही विवियन रिचर्ड्स को अपनी टीम में चौथे नंबर पर जगह दी है.
मिडिल ऑर्डर में इन्हें दी जगह
सचिन ने पांचवे नंबर के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को छठे नंबर पर रखा है. उन्होंने विकेटकीपर के लिए धोनी को नहीं चुना बल्कि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को सातवें स्थान पर जगह दी है. हैरानी की बात ये है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को उन्होंने इस टीम में जगह देना ठीक नहीं समझा.
अकरम को चुना बेस्ट तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को सचिन ने अपने लिस्ट में 8वें स्थान पर रखा है. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम सचिन की प्लेइंग इलेवन में 9वें स्थान पर मौजूद हैं. भारत के ही स्पिनर हरभजन सिंह 10वें तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा सचिन की प्लेइंग इलेवन में 11वें स्थान पर मौजूद है.