स्पोर्ट्स

मुंबई टीम में सचिन का बेटा भी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 10 जनवरी से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट सत्र का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से होगा. इसी बीच इस टी-20 लीग के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई टीम में शामिल किया गया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से होगी जो कोरोना के बाद भारत की पहली घरेलू सीरीज है. मुंबई टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ई में हैं जिसमें दिल्ली, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी की टीम भी हैं.

मुंबई टीम 11, 13, 15, 17 और 19 जनवरी को अपने ग्रुप मुकाबले खेलेगी जबकि नॉकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे. एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने बोला कि टीमों को 22 प्लेयर्स की स्क्वाड चुनने के लिये बोला गया है. जो कि बायो बबल का हिस्सा होगा. बाद में किसी नेट गेंदबाज को बाहर से टीम में जगह नहीं मिलेगी. यही वजह है कि एमसीए ने अर्जुन तेंदुलकर और हानागावड़ी के तौर पर दो और तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है.

इंडिया अंडर-19 टीम के लिये खेल चुके अर्जुन तेंदुलकर मुंबई में कई एज ग्रुप के क्रिकेट खेले. और टीम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंधे में चोटलगी थी.

सलिल अंकोला की अध्यक्षता में मुंबई की नई चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान व आदित्य तरे को मुंबई का उपकप्तान चुना है. टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमें रविवार को बायो बबल में चली गयी है.

मुंबई टीम : सूर्यकुमार यादव, आदित्य तरे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजाने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश डाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अतार्डे, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे, आकाश पार्कर, सुफियान शेख, अर्जुन तेंदुलकर और क्रुतिक हानागावड़ी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button