लखनऊ। सचिव यादव व इकरा हाशमी ने जिला स्तरीय (अंडर-20 बालक व बालिका) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मी.दौड़ में सबसे तेज रहते हुए बालक व बालिका वर्ग में फर्राटा चैंपियन बने। सचिव यादव ने 400 मी.दौड़ में भी पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में बालक 100 मी.दौड़ में सचिव यादव पहले, सुमित कनौजिया दूसरे व साहिल तीसरे स्थान पर रहे। बालिका 100 मी.दौड़ में इकरा हाशमी पहले, प्रियंका मिश्रा दूसरे व कैनत खान तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में हुई स्पर्धाओं में 800 मी.दौड़ में राहुल यादव पहले, आदित्य पाण्डेय दूसरे व रोहित सिंह तीसरे, 400 मी.दौड़ में सचिव यादव पहले, राहुल यादव दूसरे व स्पर्श गोयल तीसरे, लम्बी कूद में शिखर पहले, अमन दूसरे व सूर्या तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 5000 मी.दौड़ में नीरज सिंह पहले, अजीत सिंह दूसरे व अमन पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में 800 मी.दौड़ में निधि सिंह पहले, संजू यादव दूसरे, काजल रावत तीसरे, शाॅटपुट में अंशिका पहले, आशना दूसरे व मरियम तीसरे, जैवलिन थ्रो में श्रेया पहले, वर्धा आलम दूसरे व यशी तीसरे एवं त्रिकूद में काजल पहले, इकरा दूसरे व प्रांजली तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले उद्घाटन पीके श्रीवास्तव (सचिव, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन) ने किया।
बालिका वर्ग में 800 मी.दौड़ में निधि सिंह पहले, संजू यादव दूसरे, काजल रावत तीसरे, शाॅटपुट में अंशिका पहले, आशना दूसरे व मरियम तीसरे, जैवलिन थ्रो में श्रेया पहले, वर्धा आलम दूसरे व यशी तीसरे एवं त्रिकूद में काजल पहले, इकरा दूसरे व प्रांजली तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले उद्घाटन पीके श्रीवास्तव (सचिव, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन) ने किया।