उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

सदर विधायक ने मंडी का किया शुभारम्भ


किसानो में सदर विधायक का जताया आभार

उन्नाव: कोविड-19 के विरुद्ध जारी संघर्ष व राहत कार्यो के बीच सदर विधायक पंकज गुप्ता ने प्रशासन से वार्ता कर क्षेत्रीय किसानो की मांग पर परियर में मण्डी का शुभारम्भ कराया बताते चले कि सदर विधानसभा का यह क्षेत्र प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्र है और वर्तमान परिस्थितियो में किसानो को जनपद सब्जी लाने में खासी परेशानी हो रही थी।

जिस मामले को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ सेक्टर प्रमुखो के साथ जूम ऐप के माध्यम से गत दिवस सम्पन्न बैठक में सदर विधायक से मांग रखी गयी थी जिस पर प्रशासन से वार्ताकर स्थानीय परियर स्थित पुराने मण्डी परिसर को ठीक कराकर आज वहां से मण्डी का संचालन किया गया सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर मण्डी का शुभारम्भ किया अब स्थानीय स्तर से ही किसानो को सब्जी की बिक्री ठोक व फुटगर व्यापारियो को वही से होगी मण्डी खुलने से स्थानीय किसानो में खासा खुशी की लहर दिखायी दी और किसानो में सदर विधायक का आभार जताया। किसानो से वार्ता उपरान्त विधायक श्री गुप्ता ने मण्डी परिसर में हाईमास्क सोलर लाइट व पेयजल हेतु आर0ओ0 प्लांट लगवाने की घोषणा की।

इस मौके पर मण्डी को सेनेटराइजेशन कराये जाने हेतु प्रधान परियर रामसजीवन पाल को अपने निजी स्त्रोत से सेनेटराइजेशन की मशीन देते हुए मण्डी में छिड़काव कराने को कहा साथ ही क्षेत्र के दर्जन भर सब्जी उत्पादक किसानो को निःशुल्क सब्जी के बीज प्रदान किये। इसके साथ ही मण्डल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के साथ ऐरा भदियार, गिरवर खेड़ा, बिधनू, कन्जौरा सहित 6 गांव पहुंचकर जरुरतमन्द 175 लोगो को राशन किट वितरित की वही पंकज गुप्ता जनता हेल्प लाइन के माध्यम से 700 लंच पैकेटो का वितरण किया गया। साथ ही शुक्लागंज के हाट स्पाट एरिया में सब्जी की मांग पर 350 परिवारो में स्वयं के स्त्रोत से आवश्यक सब्जियो को पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button