नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी आम आदमी पार्टी के सामने अब चुनाव लड़ने से भी डर रही है. हार के डर से ही वह दिल्ली में MCD का चुनाव टाल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह देश के लिए एक काला दिन था जब न केवल इस देश बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन लोग अभी भी उन पर विश्वास नहीं करते है. वे कहते हैं कि वह ईमानदार हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव की इजाजत नहीं देने को लेकर केंद्र सरकार बल प्रयोग करने के साथ गुंडागर्दी कर रही है. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भगवा पार्टी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही, क्या वह चोर दिखते हैं? आतिशी, अमानतुल्लाह जैसे आप विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है. उन्होंने कहा कि आप के सभी स्वयंसेवी, विधायक, मंत्री जेल जाने के लिए तैयार रहें. हम उनसे नहीं डरते है.
विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना की टूट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने सबको तोड़ लिया, पूरा देश आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है।
आप से होती है पैंट गीली, डरते हैं टॉप के दोनों नेता: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र या शिवसेना का नाम लिए बिना कहा, ”पूरे देश के अंदर आज एक एक करके सारी पार्टियां टूटी जा रही हैं। सारी पार्टयां झुकती जा रही हैं। सारी पार्टियां गरिती जा रही हैं। इन्होंने सबको तोड़ लिया। पूरा देश आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है। केवल आम आदमी पार्टी है, जिससे इनकी पैंट गीली होती है। केवल आम आदमी पार्टी है जिससे इनके टॉप के दोनों नेता डरते हैं। तुम सारे मत टूटना (आप विधायकों की ओर इशारा करते हुए) किसी भी हालत में।”
माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह बातें महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई टूट के संदर्भ में कहीं। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 39 विधायकों के साथ बगावत करके भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली है। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों का डर दिखाकर शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता कहते हैं कि सफ़ाई कर्मचारी कामचोर हैं. सफ़ाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, तुम ही चोर-डाकू हो. पहले ये Teachers और Doctors को गालियां देते थे, अब सफ़ाई कर्मचारी को देते हैं. एक बार MCD हमारे पास आ जाए तो यही कर्मचारी दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे. सीएम ने कहा कि केजरीवाल से नफ़रत करते-करते, आप लोग देश से नफ़रत कर बैठे. कल आप के बच्चे कहेंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि हम जनतंत्र ख़त्म कर देंगे.”