सैग गेम्स: साई के वुशू प्रशिक्षु सूरज ने जीता गोल्ड
लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), क्षेत्रीय केंद्र के वुशू प्रशिक्षु सूरज यादव ने काठमांडू (नेपाल) में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स में सांडा इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इन खेलों में वाराणसी निवासी सूरज यादव ने 70 किग्रा से कम वर्ग में सूरज ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात देकर स्वर्णिम सपफलता अर्जित की।
साई प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह से पिछले एक साल से वुशू की ट्रेनिंग ले रहे सूरज यादव की यह सफलता इसलिए खास है क्योंकि उनका पालन-पोषण उनकी माता इंद्रावती देवी ने एकल अभिभावक के तौर पर किया है। सूरज का सपना है कि खेल में देश का परचम लहराने के साथ अपनी माता के चेहरे पर मुस्कान भी ला सके क्योंकि उनकी माता ने सपना देखा है कि मेरा बेटा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करे और एक बड़ा खिलाड़ी बन सके। सूरज 2010 से विभिन्न नेशनल कैंप में विजेंद्र सिंह से ट्रेनिंग ले चुके है।