लखनऊस्पोर्ट्स

सहाराश्री ने किया सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन

लखनऊ। सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत राय सहारा ने बीकेटी स्थित नबीकोट नंदना में अत्याधुनिक सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा, मंत्री स्वाती सिंह आैर मेयर डा.संयुक्ता भाटिया के साथ सहारा इंडिया परिवार की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्री अशोक रॉय चौधरी एवं श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाडी़ बलविन्दर सिंह संधू, आरपी सिंह आदि गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
सहाराश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश में क्रिकेट भावनात्मक खेल बन गया है। इसके उत्थान के लिए जो कुछ भी  किया जाये कम ही है। यह अकादमी लड़के आैर लड़कियों दोनों के लिए होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें वीडियो टेक्निकल एनालिसिस, बालिंग मशीन, हॉस्टल आैर इंडोर पिचें भी हैं जो छात्रों को बहुत उच्च कोटि की अभ्यास सुविधाएं प्रदान करेंगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इस अकादमी के चीफ मेंटर हैं। इस अकादमी को बनाने में छोटी बहन कुमकुम रॉय चौधरी का योगदान महत्वपूर्ण है आैर वह इसके लिए पूरी तरह बधाई की पात्र हैं।  इस अकादमी में टैलेंट हंट के लिए छबि रॉय कप 2019, छबि रॉय कप 2020 का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देशभर की 74 टीमें भाग लेंगी।
सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के चीफ मेंटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव किसी वजह से समारोह में पहुंच नहीं पाये। इसके लिए उन्होंने अफसोस जताया आैर अपने संदेश में कहा, ‘इस अकादमी के लिए सहारा इंडिया परिवार को बहुत-बहुत शुभाकामनाएं। मैं इससे जुड़ा हुआ आैर बलविन्दर सिंह संधू, आरपी सिंह आैर सुरेश रैना जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटरों की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर यहां से बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे। आने वाले समय में यहां से देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी विश्वस्तरीय सुविधाओं के बीच तैयार किये जा सकेंगे। जो निश्चित रूप से लोगों के लिए गर्व की बात है।”
सहाराश्री की पारी कपिल देव एकादश पर पड़ी भारी
सहाराश्री सुब्रत राय सहारा की शानदार अर्धशतकीय पारी (50 रन नाबाद) की बदौलत सहाराश्री एकादश ने सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन मौके पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में कपिल देव एकादश को 21 रनों से पराजित कर दिया।
नबीकोट नंदना, बक्शी का तालाब स्थित क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गये इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सहाराश्री एकादश ने 12 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बनाये। इसमें ओपनिंग बैटिंग करने आये सहाराश्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 50 रन बनाये। सहाराश्री ने 45 गेंदों की अपनी पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के लगाये। सहाराश्री ने पहले विकेट के लिए जावेद के साथ 52 रन की साझेदारी की। आरपी सिंह ने नाबाद 11 रन बनाये। कपिल देव एकादश के धर्मेन्द्र और प्रतिभा ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिल देव एकादश निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 82 रन ही बना सकी। करन चंदा ने 25 रन और बलविंदर सिंह संधू ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की रनसंख्या में नहीं पहुंच पाया। सहाराश्री एकादश की तरफ से नीतू यादव ने तीन विकेट लिये जबकि इंद्रनील बागची ने दो विकेट और शिप्रा यादव ने एक विकेट हासिल किया। इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्री विजय डोगरा, श्री अलख सिंह, श्री सुमित रॉय के साथ परिवार के अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button