स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पद के लिए आवेदन भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ने मांगे है. अभी निवर्तमान सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन ने आगामी ओलंपिक के बाद इस पद पर नहीं बने रहने की इच्छा जाहिर की है.
2018 में टॉप्स सीईओ का पद संभालने वाले राजगोपालन का सूत्रों के मुताबिक कार्यकाल ओलंपिक के साथ खत्म होना था. फिर भी विस्तार की संभावना को उन्होंने निजी कारणों से मना कर दिया. साईं ने जारी बयान में बोला कि, टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ का कार्यकाल अगस्त 2021 में खत्म होगा.
सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और भर्ती की एक पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक नया विज्ञापन जारी कर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को अगस्त 2021 से शुरू होने वाले नये ओलंपिक चक्र में टॉप्स के संचालन की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी.
साईं की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के मुताबिक, ये पद कॉन्ट्रैक्ट पर शुरुआत में तीन वर्ष के लिए होगा, लेकिन इसे विस्तार पांच वर्ष का भी सकता है.
टॉप्स सीईओ को खेल मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रमों का प्रशासन, निगरानी और निरीक्षण करना होता है जिसमें खेलो इंडिया योजना भी है साथ ही 14 प्राथमिक खेलों को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) योजना के तहत सहायता मुहैया करानी होती है.
अगले टॉप्स सीईओ के उपर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के एलीट प्लेयर्स की तैयारी का निरीक्षण और निगरानी का जिम्मा रहेगा.