उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
ऑल इण्डिया इंटर साई कोरिया अम्बेसडर कप ताइक्वांडो में साई के प्लेयर्स का दबदबा
लखनऊ। भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) के प्लेयर्स ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दूसरी ऑल इण्डिया इंटर साई कोरिया अम्बेसडर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, आठ रजत व छह कांस्य पदक सहित 28 पदक जीतकर दबदबा कायम किया। चैम्पियशिप में साई ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ, एसटीसी रायबरेली और एसटीसी काशीपुर के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
14 स्वर्ण, आठ रजत व छह कांस्य पदक सहित जीते 28 पदक
कैडेट वर्ग में खुश मोदनवाल, राहुल सिंह, संदीप प्रसाद, ज्योति पासवान, विशाल कुमार और नीरज मेहरा ने स्वर्ण पदक जीता। विश्वात्मा पासवान ने रजत पदक जबकि सुमित सिंह, पूर्णिमा और अर्जुन कुमार चौहान ने कांस्य पदक जीता।
जुनियर वर्ग में भूमिका बोरा, आकाश त्यागी और सौरभ रावत ने स्वर्ण पदक जीता। ज्योति, दुर्गेश पासवान, अंजलि सिंह, नीलेश शर्मा और पूरन सुवेदी ने रजत पदक जीता। हर्ष यादव, शुभम मौर्या और दिपांकुर सिंह को कांस्य पदक जीता। सीनियर वर्ग में पूजा राघव, बॉबी, विजय, बिपुल और ऋषभ ने स्वर्ण पदक जीता। श्रेन वी और हिमांशु को रजत पदक मिला। इन खिलाडिय़ों काो एसटीसी लखनऊ में सुजीत बघेल और संध्या भारती(एसटीसी लखनऊ), सुरिंदर भंडारी (एसटीसी रायबरेली) और नीरज (एसटीसी काशीपुर) टे्रनिंग दे रहे है। वापसी पर पदक विजेता प्लेयर्स को साई निदेशक रचना गोविल ने शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।