स्पोर्ट्स

नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाले कोच को साईं ने किया निलंबित

स्पोर्ट्स डेस्क : नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार हुए अपने एक कोच को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए जाँच का आदेश दिया.

परियोजना अधिकारी से कोच बने इस आदमी की आयु 50 वर्ष से ज्यादा है. ये एथलेटिक्स कोच अभी पोक्सो (बच्चों को लैंगिक अपराधों से बचाव) अधिनियम के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं.

साई ने बोला कि उसे पता चला कि उससे भुगतान हासिल करने वाला एक कोच 13 वर्ष की बालिका से छेड़छाड़ की कथित घटना के बाद गिरफ्तार हो चुका है.

ये घटना सिरी फोर्ट खेल परिसर में हुई जहां वह उसे निजी ट्रेनिंग दे रहा था. साई ने बयान में बोला कि, कथित घटना साई के अधिकार क्षेत्र के बाहर के परिसर में हुई जहां कोच इस नाबालिग को ट्रेनिंग दे रहा था.

कोच अधिकारी से मंजूरी बिना ही खुद ही ट्रेनिंग दे रहा था. कोच को निलंबित किया गया है और जांच का आदेश दिया है. पुलिस भी अलग से इस घटना की जांच कर रही है. अगर कोच पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत दोषी निकलता है तो अधिकतम सात वर्ष की जेल हो सकती है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button