बोले विराट – ऐसे टेस्ट टीम में जगह बना सकते है हार्दिक पांड्या
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसम्बर से होगी लेकिन इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने बताया कि, हार्दिक पांड्या को अगर टेस्ट टीम में जगह बनानी है तो उनके सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने से काम नहीं चलेगा. इसके साथ उन्हें अपनी गेंदबाजी पर भी फोकस करना होगा. कप्तान के अनुसार पांड्या टेस्ट टीम में बतौर ऑलराउंडर आ सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने पांड्या ने वनडे सीरीज में सर्वाधिक 210 रन बनाये थे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. विराट के अनुसार, सीमित ओवरों की सीरीज में पांड्या ने शानदार खेल दिखाया लेकिन हमें ये पता है कि वो अभी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं.
उनके गेंदबाजी करने से टीम में संतुलन रहेगा. उन्होंने बोला कि पांच दिनों के खेल में आप किसी प्लेयर से अतिरिक्त चाहते है और उन्हें ये पता है और इसके लिए मेहनत भी कर रहे है. 27 वर्षीय पांड्या को साल 2018 में चोट लगी थी और उसके बाद से वो गेंदबाज़ी कम कर रहे है पिछले वर्ष पीठ की सर्जरी कराने वाले पांड्या ने हाल ही में खत्म हुई सीमित ओवरों की सीरीज में चार ओवर ही गेंदबाजी की थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।