राज्यस्पोर्ट्स

ए कैटेगरी पाने के बाद साजन प्रकाश ने हासिल की ये उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तैराक साजन प्रकाश ओलंपिक के लिए शनिवार को ए कैटेगरी दर्ज करने के बाद रविवार को इटली के रोम में सेटे कोली ट्राफी में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.

प्रकाश ने इंटरनेशनल तैराकी महासंघ (फिना) से मान्यता प्राप्त ओलंपिक क्वालीफायर एक मिनट 49.73 सेकेंड का टाइम निकाला. उन्होंने 2010 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले वीरधवल खाड़े का एक मिनट 49.86 सेकेंड का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये भी पढ़े : ओलंपिक ए कट से एंट्री लेने वाले साजन प्रकाश पहले भारतीय तैराक

प्रकाश का ये इस महीने तीसरा राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. शनिवार को उन्होंने पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में एक मिनट 56.38 सेकेंड के रिकार्ड टाइम के साथ ओलंपिक क्वालीफाईंग टाइम किया और वो ये उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय है. इस दौरान उन्होंने एक मिनट 56.96 सेकेंड के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड में भी सुधार किया. ये रिकार्ड उन्होंने पिछले महीने बेलग्रेड ट्राफी टूर्नामेंट में बनाया था.

Related Articles

Back to top button