स्पोर्ट्स

भारत के साकेत, सिद्धार्थ और दलविन्दर सिंह अंतिम 16 में

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय प्लेयर शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी , सिद्धार्थ रावत, दलविन्दर सिंह ने आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टुअर टूर्नामेंट में एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. विजयंतखंड स्टेडियम में हो रहे 15 हजार डालर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में भारत के पारस दहिया, इकबाल ईशाक, आर्यन गोवीज, विनायक शर्मा और नितिन सिन्हा पहले ही दौर में हार गए.

शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी ने आसानी से हमवतन इकबाल ईशाक को 6-3,6-3 से हराया. भारतीय प्लेयर सिद्धार्थ रावत ने ब्रिटेन के एलेक्सिस कैंटर को 6-2,6-2 से मात दी. क्वालीफायर दलविन्दर सिंह ने कड़े संघर्ष में अपने ही साथी प्लेयर विनायक शर्मा को दो घंटे के मैराथन मैच में 4-6, 6-3,6-2 से हराया.

स्वीडन के चौथे वरीय जोनाथन ने सीधे एवं आसान सेटों में भारत के पारस दहिया को 6-3,6-3 से हराया. वही अमेरिका के ओलिवर क्राफोर्ड ने इटली के लॉरेंजो को एकतरफा मैच में 6-1,6-1 से हराया. तीसरे वरीय ब्रिटेन के एडियन चुग ने एशियन जूनियर विजेता नितिन सिन्हा को 2 घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6-3,2-6.6-2 से मात दी. आठवें वरीय स्वीडन के लूका कास्टेलनुवोवा ने अपनी तेजतर्रार सर्विसों के दमपर भारत के निक्की कलियान्दा पूनाचा को 4-6,6-3,6-2 से हराया.

अन्य मैचों के रिजल्ट :

पुरुष एकल रिजल्ट :

यूक्रेन के इरिक वांशेलबोइम ने भारत के आर्यन गोवीज को 6-3,7-5 से मात दी
स्वीडन के फिलिप बरगेवी भारत के ध्रुव सुनीष को 6-3,6-4 से मात दी

पुरुष युगल रिजल्ट :

भारत से सिद्धार्थ एवं सुरेशकुमार ने अमेरिका के जेन खान और चेक गणराज्य के डॉमनिक को 2-6,6-3,6-4 से मात दी.
इटली से मार्को एवं डेविडे पोजी ने भारत के दलविन्दर और जतिन दहिया को 3-6,6-3,11-9 से मात दी.
भारत से अनिरुद्ध एवं निक्की पूनाचा ने हमवतन कुनाल आनंद और ऋषि रेड्डी को 6-2,6-2 से मात दी

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button