ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एशियन मुक्केबाजी में रिव्यू के बाद साक्षी चौधरी फाइनल से बाहर

दुबई : भारतीय महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी (54 किग्रा) को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। दरअसल साक्षी ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया था,लेकिन कजाखस्तान की उनकी प्रतिद्वंद्वी और शीर्ष वरीयता प्राप्त डिना झोलमन ने सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में दिए गए फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद इसे पलट दिया गया।

साक्षी को नियमित मुकाबले में 3-2 से विजेता घोषित किया गया था, लेकिन कजाखस्तान की टीम ने इस फैसले को चुनौती दी और समीक्षा के बाद जजों ने अपना फैसला बदल दिया। जिसके बाद साक्षी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एशियाई मुक्केबाज परिसंघ ने घोषणा की,”कजाखस्तान की डिना झोलमन ने महिलाओं के बैंथमवेट (54 किग्रा) में भारत की साक्षी चौधरी को हराया।”

झोलमन को गुरुवार की रात को मुकाबले खत्म होने के बाद जारी किये गए आधिकारिक रिजल्ट में विजेता घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार,कजाखस्तान की टीम ने तीसरे दौर की समीक्षा करने को कहा जिसमें उन्हें लग रहा था कि फैसला उनकी मुक्केबाज के पक्ष में जाना चाहिए था। समीक्षा के दौरान ज्यूरी ने उनकी दलील को सही पाया और मूल फैसले को पलट दिया।

गौरतलब है कि इस फैसले के बाद फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों की संख्या घटकर चार रह गई है। छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), लालबुआतसीही (64 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा से अधिक) ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button