उत्तर प्रदेशझांसीराज्य

दो लेखपालों को निलंबित कर छह का वेतन रोका, तहसीलदार सदर को चार्टशीट

झांसी : मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने तहसील सदर का निरीक्षण किया।

जनपद में सबसे फिसड्डी तहसील का तमगा देते हुए उन्होंने कहा कि तत्काल कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, अन्यथा कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तहसील में गंदगी पाए जाने पर नाजिर तहसील सदर का वेतन रोके जाने के साथ ही तीन लेखपाल और कानूनगो का भी वेतन रोके जाने, 02 लेखपालों को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से करें

उन्होंने कहा कि लेखपाल कार्यस्थल पर रहकर ही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने लेखपालों को प्राइवेट व्यक्तियों से काम कराए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से गोपनीयता भंग होती है। यदि जांच उपरांत यह जानकारी प्राप्त होती है तो लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में लेखपालों को कमरे आवंटन पर सख्त ऐतराज जताते हुए तत्काल आवंटन रद्द करने के निर्देश दिए।

डीएम ने तहसील सदर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान सभी पटलों का निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानांतरण हो जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा रिलीव ना करने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार को चार्टशीट दिए जाने के निर्देश दिए।

तहसील में गंदगी पाए जाने पर नाजिर तहसील सदर का वेतन रोके जाने के साथ ही तीन लेखपाल और कानूनगो का भी वेतन रोके जाने, 02 लेखपालों को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। एंटी भू माफिया के प्रकरणों का निस्तारण में तेजी लाएं, तहसील सदर में धारा 67 का निस्तारण बेहद खराब है। लेखपालों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 122 बी मुकदमों में तहसील सदर की वसूली 1 करोड़ 04 लाख के सापेक्ष वसूली शून्य है। उन्होंने फटकार लगाते हुए लेखपालों से कहा कि तत्काल ऐसे प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से किये जाए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का करें प्रचार

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत 31 दिसंबर तक बीमा कराया जाना सुनिश्चित करें, इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गुरसरांय व एरच में खाली आवास पात्र लाभार्थियों को आवंटित करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि गुरसराय में 272 एवं एरच में 144 आवासों के लिए लाभार्थी डूडा कार्यालय में आवेदन करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जा सके।

यह भी पढ़े:- गलत बयानी व तथ्य छिपाने पर पांच लाख हर्जाने के साथ याचिका खारिज – Dastak Times 

संपूर्ण समाधान दिवस पर मोहन लाल रैकवार निवासी कटरा बरुआसागर ने पत्र देते हुए कहा कि राजस्व ग्राम तालरमन्ना के चकरोड संख्या 909 एवं 917 पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया, उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, डीएफओ वी के मिश्रा, एडीएम बी प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई उमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/4zhmOpOS17E

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button