टॉप न्यूज़दिल्लीराज्यसाहित्य

सलिल सरोज को स्मृतिशेष डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सम्मान 2020 से नवाजा गया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति ने श्रेष्ठ साहित्य सृजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के 100 साहित्यकारों को सम्मानित किया। उनमें से दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोक सभा सचिवालय में कार्यकारी अधिकारी के पद पर आसीन सलिल सरोज को स्मृतिशेष डा. अन्नपूर्णा भदौरिया हित्य सम्मान 2020 के सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

सलिल सरोज लम्बे समय से कविता, लेख, नज़्म. कहानियाँ लिखते रहे हैं और यह सम्मान नवोदित लेखकों के लिए भी प्रेरणा है कि मेहनत को अवश्य सराहा जाता है। विदित हो कि आदित्य संस्कृति पत्रिका विगत वर्ष श्री सलिल सरोज विशेषांक भी प्रकाशित कर चुकी है जहां इनकी चुनिंदा रचनाओं का संग्रह देखने को मिला।

उनको यह सम्मान संपादक भानु शर्मा तथा संरक्षक जगत शर्मा और अंशु शर्मा ने प्रदान किया। सम्मान मिलने पर श्री सलिल सरोज माता-पिता श्री उमा कांत तरुण और माता श्रीमती सुशीला देवी सहित अन्य परिजनों और मित्रों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा कई साहित्यकारों ने तथा उनके माता पिता को हार्दिक बधाई और ऐसे ही अपने गांव अपने प्रदेश का नाम आगे लेकर जाने के लिए उत्साहित किया।

इस पर एक समाचार प्रकाशित कर देंगे तो बेहतर होगा।

Related Articles

Back to top button