सलमान खान तक पहुंचा कोरोना वायरस, पर्सनल ड्राइवर सहित 3 स्टाफ हुए…
मुंबई: बॉलीवुड की शान सलमान खान के पास तक अब कोरोना पहुंच गया है उनके पर्सनल ड्राइवर सहित 3 स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तीनों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक्टर सलमान खान ने भी खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। आज सलमान और उनके परिवार के सदस्यों का एनटी पीसीआर टेस्ट किया जा सकता है।
बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं सलमान
14 दिन तक क्वारैंटाइन के नियम के आधार पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे शो में नजर आयेंगे या नहीं। ताजा जानकारी के मुताबिक, सलमान के ड्राइवर में सबसे पहले लक्षण दिखे थे, जिसके बाद अभिनेता ने अपने पूरे स्टाफ का टेस्ट करवाया। जिसमें दो अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले। यह भी चर्चा है कि किसी सेट पर ड्राइवर को कोरोना हुआ है। जिसके बाद सेट पर मौजूद लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बस अनियंत्रित होकर खंती में गिरी, 10 से ज्यादा लोग घायल
सलमान आमतौर पर ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठते हैंअभिनेता लॉकडाउन के बाद से अपने पनवेल वाले फार्महाउस में थे और कोई भी शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं से वे बिग बॉस की शूटिंग में जाते थे। सेट पर भी वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम समझाते नजर आये थे। लेकिन अब पर्सनल ड्राइवर को कोरोना होना गंभीर माना जा रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।