मनोरंजन

सलमान खान को याद आया पुराना वक्त, बोले- ‘फिल्में पिटती रहीं लेकिन….’

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। उनके साथ वहां परिवार के कुछ सदस्य और करीबी दोस्त भी हैं। लॉकडाउन में सलमान अपना यूट्यूब चैनल भी खोल चुके हैं और जल्द ही उस पर वो अपना दूसरा गाना भी रिलीज करने वाले हैं।

अभिनेत्री वलूशा डिसूजा भी सलमान के साथ उनके फॉर्महाउस पर लॉकडाउन की वजह से फंस गई हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान का एक इंटरव्यू लिया जिसमें अभिनेता ने अपनी जिंदगी के बारे में बातचीत की। इस इंटरव्यू को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

सलमान ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं तब से काम कर रहा हूं जब मैं साढ़े पंद्रह साल का था। मैं भाग्यशाली हूं कि जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और मेरा करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा था, मैं तब भी काम करता रहा। अब जब आप सभी यहां हैं, तो भी मैं काम करने की कोशिश कर रहा हूं।’

सलमान ने आगे कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता था, लेकिन मेरी मां सलमा, बहन अर्पिता खान और उनके बच्चे मुंबई में घर चले गए हैं।’ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटते ही वह अपने घर जाएंगे और परिवार वालों से मिलेंगे।

बता दें कि सलमान अपने फॉर्महाउस पर रहते हुए भी लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की सहायता कर रहे हैं। वह इन लोगों को आर्थिक मदद के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले 45 कलाकारों के बैंक खातों में तीन-तीन हजार रुपये डाल चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने फॉर्महाउस से जरुरतमंदों के यहां राशन भिजवाया था। 

Related Articles

Back to top button