मनोरंजन

सलमान खान की टाइगर 3 ने मचाया गदर! 19 दिन में पार किया 460 करोड़ का आंकड़ा

नई दिल्ली: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 पिछले महीने 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने तीन हफ्ते से कम वक्त में ही 450 करोड़ के आंकड़ें को पार कर लिया है. रिलीज की शुरुआत में भी फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 19 दिनों में 463 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है.

यशराज फिल्म्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘टाइगर 3’ दिवाली के दिन दुनियाभर में 50 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अकेली इंडियन फिल्म है और इसने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 188.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 67.75 करोड़ तो वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 26.08 की कमाई.

इस तरह से फिल्म ने भारत में 282.08 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. इसके अलावा फिल्म ने ओवरसीज़ सिनेमाघरों से भी अच्छा खासा कारोबार किया है. फिल्म ने 14.47 मिलियन डॉल यानी 120.58 करोड़ का बिज़नेस विदेशों से किया है. दोनों मिलाकर अब फिल्म की टोटल कमाई 463 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है. खास बात ये है कि टाइगर 3 सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी साबित हुई है.

‘टाइगर 3’, टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है और वॉर और पठान जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. आपको बता दें कि ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह ये फिल्म भी रॉ एजेंट टाइगर यानि सलमान खान और ISI एजेंट जोया यानि कैटरीना कैफ से जुड़े एक नए मिशन पर बेस्ड है. ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. इसके बाद 2017 में टाइगर जिंदा है आई. इस सीक्वल का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. और अब टाइगर फ्रैंचाइज़ी की ये तीसरी फिल्म है.

Related Articles

Back to top button