मनोरंजन

00 रुपए में काम करते थे सलमान के पिता सलीम खान

जानेमाने लेखक और सलमान खान के पापा सलीम खान 86 साल के हो गए हैं। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर, 1935 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। सलमान अपने पिता के बेहद करीब है। हालांकि वे आज भी अपने पिता से डरते हैं और बगैर उनकी सहमति के कोई काम नहीं करते। सलीम खान ने बतौर एक्टर तीसरी मंजिल और सरहदी लुटेरा, दीवाना, वफादार जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी असली पहचान पटकथा लेखक के तौर पर होती है। खान ने 2 शादियां की हैं। उनका परिवार 3 बेटे, दो बेटियां और 7 नाती-पोते से भरापूर है। उनके दो दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलीम खान के परिवार ने हर मजहब के मेंबर है। हिंदू, सिख, ईसाई सभी उनकी फैमिली का हिस्सा है। नीचे पढ़े सलीम खान के फैमिली मेंबर्स के बारे में…

सलीम ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। पहली शादी उन्होंने सुशीला चरक से की और दूसरी बॉलीवुड की कैबरे डांसर हेलन से। सुशीला ने शादी के बाद अपना सलमा खान रक लिया था। सलीम खान के 3 बेटे है सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान। इनमें सलमान ही एकमात्र ऐसे है जिन्हें बॉलीवुड में सफलता मिली। बाकी दोनों बेटों का एक्टिंग करियर खास नहीं रहा। अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी हालांकि, उनका तलाक हो गया। मलाइका क्रिश्चियन है। वहीं सोहेल ने सीमा सचदेवा से शादी है। सीमा पंजाबी है। सलीम की दो बेटियां अलवीरा और अर्पिता खान। दोनों ही बेटियां सलीम के बेहद करीब है। वैसे, आपको बता दें कि अर्पिता, सलीम की गोद ली बेटी है। उन्होंने पत्नी हेलन के साथ अर्पिता को गोद लिया था। सलीम खान की बड़ी बेटी अलवीरा ने एक्टर-डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है। वहीं, छोटी बेटी अर्पिता ने एक्टर आयुष शर्मा को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है। उनकी दोनों ही बेटी के 2-2 बच्चे हैं। सलीम 3 पोतों के दादा है। इनमें में अरबाज खान का बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्माण और असलम खान है। वहीं, वे 4 नाती-नातिन के नाना भी है। बेटी अलवीरा के दो बच्चे है अलिजेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री। वहीं, अर्पिता के दो बच्चे है आहिल और आयत।

Related Articles

Back to top button