सैम कुर्रन लिमिटेड ओवर सीरीज से टीम में जुड़ेंगे, चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन नहीं खेल सकेंगे.
दरअसल कोरोना की यात्रा पाबंदियों की वजह से सैम भारत नहीं आ पाएंगे. हालांकि वो लिमिटेड ओवर की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. वैसे तीसरा डे-नाइट टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा.
सैम कुर्रन सीमित ओवरों की टीम के साथ भारत आएंगे. इस बारे में इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने बोला कि, सैम कुरेन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य मेंबर्स के साथ ही भारत की चार्टर्ड फ्लाइट से आएंगे और इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे.
पहले की योजना के मुताबिक, इस आल राउंडर को चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में पहुंचना था.वैसे इंग्लैंड टीम को दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों 317 रनों से हार मिली थी. भारतीय टीम के खिलाफ मिली ये हार रनों के लिहाज से इंग्लैंड की एशिया में बड़ी हार थी. वही पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 227 रन से जीत दर्ज की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos