सम्भल : टैंकर और रोडवेज की बस में टक्कर, 6 से ज्यादा लोगों की मौत
सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में कोहरे के चलते रोड़वेज बस तेज रफ्तार कंटेनर में आपस में भिडंत हो गई जिसमें 6 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। यह घटना धनारी थाना इलाके के मुरादाबाद आगरा हाइवे पर कोहरे के चलते हुई है।
जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। घटनास्थल पर जानकारी मिलते ही अधिकारी भी पहुंच गये है और राहत कार्य जारी है।
CM Yogi ने संभव सहायता के भी निर्देश दिये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की हर संभव सहायता के भी निर्देश दिये है। सूत्रों की माने तो बस में सवार एक दर्जन यात्रियों की मौत की आशंका है और 25 से अधिक लोग घायल है।
पुलिस चार मृतकों के शव निकाल चुकी है। एसपी चक्रेश मिश्र मौके रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 16, 2020
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ डिपो की बस टैंकर से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्र ने बताया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्र ने बताया कि कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक किया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया।
हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया
उन्होने बताया कि सडक दुर्घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच चुकी है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अभी पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है
पुलिस अधीक्षक ने अभी पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है वहीं सूत्रों ने बताया कि मौके से आठ शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:- मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की उछाल पर – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।