टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
यूपी की सामिया व तनीषा ने जीता महिला युगल ख़िताब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/tanisa-left-samiya-right-UP-womens-double-champion-cut-660x330.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/tanisa-left-samiya-right-UP-womens-double-champion-210x300.jpg)
16वीं सीनियर नेशनल (महिला एवं पुरुष) साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप
एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित चैंपियनशिप में चौथे दिन हार के चलते नमिता व मरियम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं गुजरात की विप्रा व हनी और मध्य प्रदेश की आदिया तिवारी को कांस्य पदक मिला।
यूपी के अतुल व नवनीत पुरुष डबल्स के फाइनल में
पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में यूपी के अतुल श्री पटेल और नवनीत सेठ की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ के त्रिनाथ और रोहिन को चार सेट तक खिंचे मुकाबले में 3-1 से मात देते हुए पफाइनल में प्रवेश किया। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात के अनिकेत व अजय ने दिल्ली के नासिर व जितेंद्र को 3-0 से मात दी। इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के त्रिनाथ व रोहिन ने चंडीगढ़ के रोहित व सचित को 3-2 से, यूपी के अतुलश्री पटेल और नवनीत ने गुजरात के राजवीर व उत्तम को 3-1 से, गुजरात के अनिकेत व अजय ने दिल्ली के मैत्र व कुणाल को 3-1 और दिल्ली के जितेंद्र व नासिर ने पंजाब के पंकज व नवनीत को 3-2 से हराया।
यूपी की नमिता व मुस्कान महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/namita-seth-249x300.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/muskan-yadav-up-300x217.jpg)
आज के मैचों के अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के श्री ओपी शर्मा और एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन यूपी के सचिव दीपक चावला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कल शाम पांच बजे से होगा।