Samsung के नए बजट स्मार्टफोन्स की आज है पहली सेल
सैमसंग के Galaxy M20 और Galaxy M10 स्मार्टफोन्स की आज पहली सेल है. इसे अमेजन और सैमसंग ई-शॉप पर सेल किया जाएगा. याद के तौर पर बता दें सैमसंग ने हाल ही में अपने नए ‘गैलेक्सी M’ सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. इसके तहत कंपनी ने दोनों बजट फोन्स को उतारा था. इनका मुकाबला खास तौर पर शाओमी और तेजी से उभरते रियलमी ब्रांड से है. दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के पहले स्मार्टफोन्स हैं जिनमें नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इन्हें ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.
Galaxy M10 की शुरुआती कीमत भारत में 7,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस मॉडल 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं कंपनी ने इसके दूसरे वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये रखी है. इसी तरह Galaxy M20 के बेस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है.
Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां इनफिनिटी– V डिस्प्ले मौजूद है. यहां ग्राहकों को 1.6GHz Exynos 7870 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसकी मेमोरी को ग्राहक कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में दो कैमरे दिए हैं. साथ ही यहां सेल्फी के लिए एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा.
Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 6.3 इंच की एलसीडी Infinity V डिस्प्ले मौजूद है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये प्रोसेसर बैटरी के लिए बेहतरीन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जहां फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्स का कैमरा दिया गया है.