टेक्नोलॉजी

Samsung के नए सिरीज M10 स्मार्टफोन की जानकारी लीक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग एक नए M सिरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा रही है. भारतीय मार्केट में शाओमी के आ जाने से बजट सेग्मेंट में सैमसंग तेजी से पिछड़ गया है. अब सैमसंग शायद इसी सेग्मेंट में मजबूती के लिए Galaxy M10 लॉन्च कर सकती है. इस फोन को FCC की सर्टिफिकेशन मिल गई है और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक भी हुए हैं.

Samsung के नए सिरीज M10 स्मार्टफोन की जानकारी लीकरिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M सिरीज के कुछ स्मार्टफोन्स Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 लॉन्च कर सकता है. अब बात करते हैं Galaxy M10 की. लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.02 इंच होगी. जबकि इसमें Exynos 7870 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 3GB रैम होगा और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इसका दूसरा वेरिएंट भी आ सकता है जिसमें 2GB रैम होगा.

लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,400mAh की होगी और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया जाएगा. फोटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. इसे ब्लू और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

सैमसंग ने हाल ही में Infinity V डिस्प्ले पेश किया है और खबर है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी Infinity V डिस्प्ले ही यूज करेगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी या टीजर नहीं आया है. इस स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo दिया जाएगा और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे सिर्फ एशिया और मिडिल ईस्ट मार्केट में लॉन्च करेगी.

Related Articles

Back to top button