टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy A80 हुआ पूरे 8,000 रुपये सस्ता…

सैमसंग ने अपने पहले रोटेटिंग कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 की कीमत में कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 को अब 8,000 रुपये की कटौती के साथ 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में लॉन्चिंग के समय Samsung Galaxy A80 की कीमत 47,990 रुपये थी। इस फोन की चर्चा रोटेटिंग ट्रिपल रियर कैमरे को लेकर है।

सैमसंग गैलेक्सी ए80 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित सैमसंग का ‘वन यूआई’ दिया गया है। गैलेक्सी ए80 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं दी गई है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का हाल ही में लॉन्च हुआ नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 730G दिया है, जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए80 का कैमरा
फोन में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.0 है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 3डी कैमरा है। सेल्फी के लिए कमांड देने पर अपने आप ही तीनों कैमरे रोटेटिंग अंदाज में ऊपर की तरफ आएंगे। सेल्फी के लिए भी रियर कैमरा का ही इस्तेमाल होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए80 की कनेक्टिविटी
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ मिलेगा। साथ ही, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इन सबके अलावा फोन में बिक्सबी, सैमसंग, सैमसंग हेल्थ और सिक्योरिटी के लिए सैमसंग नॉक्स का सपोर्ट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button