Samsung Galaxy M21 हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने एम सीरीज के तहत भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 लॉन्च कर दिया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम20 का अपग्रेडेड वर्जन है। गैलेक्सी एम21 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इशके अलावा फोन में 6 जीबी रैम है।
Samsung Galaxy M21 की कीमत
सैमसंग के इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत कंपनी ने अभी नहीं बताई है। फोन की बिक्री 23 मार्च से अमेजन और कंपनी की साइट से होगी। बता दें कि Samsung Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये थी।
Samsung Galaxy M21 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एम21 में Exynos 9611 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU मिलेगा।
Samsung Galaxy M21 का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है।
Samsung Galaxy M21 की बैटरी
फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। गैलेक्सी एम21 में 6000mAh की बैटरी है जो 15वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। फोन का वजन 188 ग्राम है।