Samsung ला रहा है Galaxy A सीरीज का एक और सस्ता स्मार्टफोन
सैमसंग ने गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन की घोषणा पिछले महीने भारत में 11,499 रुपये की कीमत के साथ की थी। ताजा जानकारी से पता चलता है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी Galaxy A03 नामक फोन पर काम कर रही है, जो A03s का लोअर वर्जन हो सकता है। नए हैंडसेट को हाल ही में एफसीसी और गीकबेंच पर देखा गया है। मॉडल नंबर SM-A032M वाला एक सैमसंग फोन यूएस में फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) में दिखाई दिया है। मॉडल नंबर SM-A032F के साथ इसका दूसरा वेरिएंट गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर दिखाई दिया है। ये मॉडल नंबर बताते हैं कि यह डिवाइस Samsung Galaxy A03 मॉनीकर के साथ बाजार में रिलीज हो सकता है।
Galaxy A03 के FCC सर्टिफिकेशन से पता चला कि यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इससे यह भी पता चलता है कि डिवाइस पर 5G कनेक्टिविटी के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। A03 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह मामूली Unisoc SC9863A द्वारा संचालित होगा, जिससे पता चलता है सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल फोन होगा।
A03 की गीकबेंच से यह भी पता चला कि इसमें 2 GB RAM और Android 11 OS है। चूंकि गैलेक्सी ए02 को 3 जीबी रैम वैरिएंट उपलब्ध कराया गया था, इसलिए संभावना है कि Galaxy A03, 3 जीबी रैम विकल्प में भी आ सकता है। यह संभावना है कि नया फोन Galaxy A03s जैसे मिलते जुलते फीचर्स के साथ दस्तक देगा। Galaxy A03s के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, हेलियो पी35 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसके साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट और एंड्रॉयड 11 ओएस है।