
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के चलते लगे बैन के पूरा होने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या को मेलबर्न क्लब की टीम मुलग्रेव का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वो 2021-22 सत्र के लिए ये जिम्मेदारी संभालेंगे.
दिलचस्प बात है कि जयसूर्या के साथ श्रीलंका के लिए खेल चुके तिलकरत्ने दिलशान और उपुल तरंगा विक्टोरिया ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े इस क्लब के साथ बतौर प्लेयर हैं और जयसूर्या अपने साथ खेले इन दोनों प्लेयर्स को कोचिंग देंगे.
मुलग्रेव क्लब ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम जयसूर्या को अपने साथ जोड़कर काफी रोमांचित हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि जयसूर्या क्लब के वरिष्ठ और युवा प्लेयर्स को मार्गदर्शन देंगे.श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 340 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 445 वनडे भी खेले हैं.
वो 1996 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे और श्रीलंका को विजेता बनाने में उनकी भूमिका थी. क्लब के अध्यक्ष मालिन पुलेनयेगम ने एक बयान में बोला कि श्रीलंका लीजेंड्स में जयसूर्या के साथ खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान ने उन्हें क्लब के साथ जोड़ने में हमारी मदद की है.
हम बीते कुछ समय से दिलशान के जरिए जयसूर्या के संपर्क में थे. उनसे लीजेंड सीरीज के दौरान बातचीत शुरू हुई थी. इसमें दिलशान ने बहुत सहयोग किया था. इसके बाद जयसूर्या के साथ करार हुआ और आज वो आधिकारिक रूप से टीम से जुड़ गये हैं.