लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच शुभ कमल (चार विकेट) और आयुुष पांडेय (तीन विकेट) की गेंदबाजी से संदीप क्रिकेट अकादमी ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में गुरमान क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जीपी स्टेडियम, माल रोड में गुरमान अकादमी ने मंदीप सिंह (39), मो.जावेद (27) व आजाद कुमार सिंह (19) की पारियों से 29.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 119 रन बनाए। संदीप क्रिकेट अकादमी से शुभ कमल (5.3 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट) व आयुष पांडेय (6 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट) ने सटीक गेंदबाजी की। आकाश सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए संदीप क्रिकेट अकादमी ने ओम यादव (47 रन, 72 गेंद, दो चौके), अनुराग पाल (25) व संदीप मेहरोत्रा (13) की पारियों से सात विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। गुरमान अकादमी से मनदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए।