राज्यस्पोर्ट्स

विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया मिर्जा व बेथानी माटेक

स्पोर्ट्स डेस्क : विंबलडन के महिला डबल्स के दूसरे दौर में सानिया मिर्जा ने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ बेहतरीन शुरुआत करते हुए जगह बनायीं.

सानिया और माटेक की जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका की डेजेरे क्रॉचिक और चिली की एलेक्सा गौराची की जोड़ी को 7-5 और 6-3 से मात दी.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में अंकिता रैना के साथ खेलेगी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

मैच में सानिया और माटेक के बीच टेनिस कोर्ट पर काफी अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली. सानिया और बेथानी ने धीमी शुरुआत के बाद फॉर्म हासिल की और पहले दौर के मैच में अमेरिका और चिली की जोड़ी को 1 घंटा और 27 मिनट में 7-5 6-3 से मात दी.

मैच के शुरू में तीसरे गेम में बेथानी की सर्विस पर सात बार ड्यूस हुआ. अमेरिकी प्लेयर ने तीन डबल फॉल्ट किए लेकिन तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद अपनी सर्विस भी बचा ली.

सानिया और बेथानी को भी विरोधी की सर्विस तोड़ने का अवसर मिला जब अमेरिकी प्लेयर ने नेट पर वॉली पर अंक बनाने का अवसर गंवा दिया.

बाएं हाथ की प्लेयर डेसिरे ने इसके बाद बेहतरीन सर्विस करते हुए अपनी सर्विस बचाई. एलेक्सा ने 12वें गेम में 15-30 पर सर्विस करते हुए फोरहैंड बाहर मारकर विरोधी जोड़ी को दो सेट प्वॉइंट दिए और सानिया ने स्मैश के साथ पहला सेट अपने नाम किया.

दूसरे सेट में सानिया और बेथानी ने एक बार फिर एलेक्सा की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली जिसके बाद इस जोड़ी को सेट और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. विंबलडन से ठीक पहले सानिया और माटेक की जोड़ी को वाइकिंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार मिली थी.

विंबलडन में अंकिता रैना गुरुवार को ही अमेरिका की अपनी जोड़ीदार लॉरेन डेविड के साथ खेलेगी. ये पहली बार होगा जब ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में दो भारतीय महिला प्लेयर होगी. अंकिता लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं. उन्होंने इसी वर्ष आस्ट्रेलियाई ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में डेब्यू किया था

Related Articles

Back to top button