स्पोर्ट्स डेस्क : महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा व उनके पति और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब 10 वर्ष तक दुबई में रह सकते है. दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाली तीसरी भारतीय बनी सानिया मिर्ज़ा के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने बोला कि, पहले तो मैं शेख मोहम्मद बिन राशिद, फेडरल अथॉरिटी ऑर आइडेंटिटी और सिटिजनशिप ऑफ स्पोर्ट्स का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे दुबई गोल्ड वीजा दिलवाया.
दुबई मेरे और मेरे परिवार के नजदीक है. ये मेरा दूसरा घर है और हम यहां और टाइम बिताना चाहेंगे. इससे हम आने वाले दिनों में अपने टेनिस और क्रिकेट स्पोर्ट्स अकेडमी पर काम कर सकते हैं. सानिया 23 जुलाई से खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक में भाग लेगी. वो अंकिता रैना के साथ पार्टनरशिप बनाकर महिला डबल्स में खेलेगी. सानिया से पहले एक्टर शाहरुख खान और संजय दत्त को ये वीजा दिया जा चूका है.
ये भी पढ़े : ओलंपिक में अंकिता रैना के साथ खेलेगी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
#Indian tennis star #SaniaMirza and #Pakistani cricketer #ShoaibMalik have been granted the 10-year #UAE Golden Visa.
Read more: https://t.co/p7kFFeAA53 pic.twitter.com/D44ZdSpsTq
— Khaleej Times (@khaleejtimes) July 15, 2021