सानिया का सपना रह गया अधूरा! अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम में हारीं, फाइनल में लुईसा-राफेल ने सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को 2-0 से हराया
नई दिल्ली. भारत की स्टार टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम जीतने के खुबसूरत सपने पर आखिरकार ब्राजील की लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने पानी फेर ही दिया। जी हां, अब से कुछ देर पहले 36 साल की सानिया और 42 साल के रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स के साथ फाइनल में ब्राजील की लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ ब्राजील की लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी अपना आगाज करते हुए पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम को जीतने में सफल हुए हैं। अब से कुछ देर पहले सानिया-बोपन्ना ने पहला सेट 6-7 से टाईब्रेक में गंवाया। वहीं 54 मिनट तक चले इस शानदार खेल के सेट में सानिया-बोपन्ना ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी की पर आख़िरकार उन्हें टाईब्रेक में हार का सामना करना पड़ा।
इधर दूसरे सेट में भी उन्हें ब्राजील की इस शानदार जोड़ी ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया और इस सेट को 6-2 से जीत लिया। जहां एक तरफ भारतीय जोड़ी जीतते जीतने पहला सेट हारी। वहीं इसका दबाव दूसरे सेट में भी साफ नजर आया और सानिया और रोहन ने 2-6 से दूसरा सेट गंवा दिया। जानकारी हो कि, सानिया-बोपन्ना ने आज से 6 साल पहले साल 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। वहीं इस टूर्नामेंट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिर्जा महेश भूपति के साथ 2009 में इसकी चैंपियन बनी थीं।