मनोरंजन

कैंसर से जंग जीत कर लौटे संजय दत्त, प्यार और दुआओं के लिए फैंस का किया शुक्रिया

फिल्म एक्टर संजय दत्त कैंसर से जंग जीत कर लौट आए हैं उन्होंने खुद इस बात का जिक्र ट्विटर पर किया। उन्होंने कहा कि आज आप सभी के साथ यह बात शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है प्यार और आर्शीवाद के लिए उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।

अगस्त महीने में खबर आई थी कि संजय दत्त लंग्स कैंसर की चपेट में हैं इसके बाद संजय दत्त कई बार मुंबई के लीलावती और कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। पिछले चार दशकों से संजय दत्त के खास दोस्त और फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन के क्षेत्र में अपनी खासी पहचान रखने वाले राज बंसल ने जयपुर में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए दावा किया था कि संजय दत्त अब पूरी तरह से कैंसर मुक्त हो गए हैं।

राज बंसल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, “संजय दत्त कल (सोमवार को) मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना PET स्कैन कराने गये थे। डॉक्टरों ने चेक-अप के बाद बताया कि वे कैंसर से मुक्त हैं। PET स्कैन टेस्ट दुनियाभर में कैंसर की जांच का सबसे प्रामाणिक टेस्ट माना जाता है।”

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: 23 को तेजस्वी संग राहुल करेंगे संयुक्त रैली

राज बंसल ने आगे कहा, “अस्पताल में टेस्ट के बाद मेरी संजय दत्त से फोन पर बात हुई थी। मुझे यह खबर देते हुए संजय दत्त काफी खुश लग रहे थे। संजय ने डॉक्टर के हवाले से खुद के कैंसर मुक्त होने की खबर देते हुए मुझसे कहा कि मैं बेहद खुश हूं और जल्द ही अपनी बची हुई तमाम अधूरी फिल्मों की शूटिंश पूरी करूंगा। संजय ने मुझसे कि पहले वो ‘केजीएफ’ की शूटिंग पूरी करेंगे, फिर ‘शमशेरा’ की शूटिंग करेंगे, इसके बाद ‘पृथ्वीराज चौहान’ की शूटिंग और फिर ‘भुज’ की शूटिंग खत्म करेंगे।”

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button