टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

‘राम मंदिर आंदोलन में उद्धव ठाकरे के याेगदान सवाल पर भड़के संजय राउत, बोले- वे बताएं उनका क्या योगदान है

मुंबई: राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir movement) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के योगदान सवाल पर सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) भड़क गए। इस पर उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है। राउत ने कहा कि वे बताएं कि उनका क्या योगदान है।

बता दें कि आयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में उद्धव ठाकरे को न्योता न देने पर राजनीति गलियारे में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है और राम मंदिर आंदोलन की बात छिड़ गई है। बीजेपी नेताओं ने फिर से वही सवाल करना शुरू कर दिया कि राम मंदिर आंदोलन में उद्धव ठाकरे के योगदान क्या है। इस पर संजय राउत जवाब दिया है और सवाल पूछा है।

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि जो सवाल कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे जी का क्या योगदान है, वे बताएं कि आपका क्या योगदान है? जब आयोध्या का आंदोलन चल रहा था तब वे लोग जो आज अपने आपको योद्धा मानते हैं वही लोग वहां से कैसे भाग गए थे, उस वक्त बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि, हां भाजपा का अगर कहना है कि यह काम शिवसैनिकों ने किया है तो मुझे गर्व है कि शिवसैनिकों ने राम मंदिर के लिए यह काम किया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने राम जन्मभूमि के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे पर कई सवाल खड़े किए थे। आशीष ने कहा कि बाल ठाकरे ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन इस आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था? आशीष शेलार ने कहा था कि बीजेपी का मानना है कि बाबरी ढांचे के विध्वंस में कारसेवक हिंदुओं का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह मांग 500 साल से थी और हिंदू समाज के सभी संत इससे जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button