टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अजित पवार को NCP देने से भड़कें संजय राऊत, कहा- ‘चुनाव आयोग अब मोदी-शाह का बना’

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP को लेकर कल चुनाव आयोग (Election Commission) का फैसला आया है। NCP नाम और पार्टी का चिन्ह अजित पवार गुट (Ajit Pawar faction) को दे दिया गया है। ऐसे में अब महाराष्ट्र में सियासी (Maharashtra Politics) माहौल गर्मा रहा है। विपक्षी नेता सत्ताधारी पक्ष पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। इस कड़ी में शिवसेना UBT गुट के नेता ओरे सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी बयान दिया है।

संजय राउत ने कहा, मोदी शाह ने आज यह पार्टी अजित पवार को दी है, यह लोकतंत्र और चुनाव आयोग की त्रासदी है।’ जी हां ठाकरे समूह के नेता संजय राउत ने सार्वजनिक रूप से आलोचना की है कि चुनाव आयोग अब भारत का चुनाव आयोग नहीं है, बल्कि आज यह मोदी शाह का चुनाव आयोग बन गया है। महाराष्ट्र के मामले में ऐसे फैसले लिए गए। क्योंकि ये दोनों नेता महाराष्ट्र से नाराज हैं। वे महाराष्ट्र से बदला लेना चाहते हैं। संजय राउत ने ये भी कहा कि अब ये साफ हो गया है कि वो मराठी इंसान से बदला लेना चाहते हैं। इस तरह कड़े शब्दों में संजय राउत ने मोदी और शाह पर प्रहार किया है।

शिवसेना और एनसीपी…
आगे बोलते हुए संजय राउत ने कहा, ”शिवसेना और एनसीपी दोनों पार्टियां 100 प्रतिशत मराठी अस्मिता को सुरक्षित रखने वाली पार्टियां थीं। इन दोनों पार्टियों ने महाराष्ट्र पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। इन दोनों पार्टियों को हराकर उन्होंने दिखाया है कि हमने महाराष्ट्र से बदला लिया है”। लेकिन संजय राऊत ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता बिना हड़पे नहीं रहेगी। जहां ठाकरे वो शिव सेना और जहां शरद पवार वहां एनसीपी यह महाराष्ट्र की जनता की नीति है। इस तरह महाराष्ट्र में एनसीपी को लेकर चुनवा आयोग का फैसला आने के बाद सियासत तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button