राज्यस्पोर्ट्स

विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में संस्कार हवेलिया पदक के प्रबल दावेदार



लखनऊ।  लखनऊ के उभरते हुए निशानेबाज संस्कार हवेलिया का चयन भारतीय जूनियर निशानेबाजी टीम में कर लिया गया है। भारतीय निशानेबाजी टीम लीमा (पेरू) में आगामी 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक होने वाली जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। संस्कार इस चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और 50 मीटर राइफल प्रोन ओपन श्रेणी में हिस्सा लेंगे।

विदेश में उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए प्रायोजक की तलाश

संस्कार का इरादा इस चैंपियनशिप में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने का हैं जिसके लिए वो दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे है। हालांकि संस्कार अपने प्रदर्शन को नए आयाम देना चाहते है लेकिन इसके लिए उन्हें विदेश में उच्चस्तरीय ट्रेनिंग की दरकार है। संस्कार ने कहा कि विदेश में ट्रेनिंग से उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है।

दरअसल संस्कार आगामी निशानेबाजी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते है और उनका सपना भविष्य में पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए मजबूत दावेदारी करना है। संस्कार की माता शिल्पी हवेलिया के अनुसार जर्मनी में उसके इवेंट के लिए बेहतर कोच है लेकिन वहां ट्रेनिंग का खर्चा दो करोड़ रूपए सालाना हैं। फिलहाल इसके लिए प्रायोजक की तलाश जारी है।

संस्कार ने गत एक से 12 अगस्त तक दिल्ली में हुए ट्रायल में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दूसरा पायदान हासिल किया था। वहीं निशानेबाजी संघ द्वारा जारी ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से टॉप थ्री निशानेबाज भारतीय टीम में खेलेंगे।

संस्कार के भारतीय टीम में चयन पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, यूपी आत्या-पात्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने बधाई के साथ अच्छेे  प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। 

इसी केे साथ कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी और उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन ने संस्कार हवेलिया को 25-25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की  घोषणा की। इससे पूर्व संस्कार ने फरवरी 2020 में द हेग (नीदरलैंड) में यूरोपियन ग्रां पी सीरीज के अंतर्गत हुई इंटरशूट 20-20 निशानेबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए 10मी.राइफल स्पर्धा में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था।

उस समय उसने ये कारनामा किराए की राइफल से किया था जिससे उन्होंने राइफल का लाइसेंस (भारतीय निशानेबाजी संघ के नियमों के अनुसार) लेने की अर्हता पाते हुए नई राइफल भी हासिल कर ली थी। बताते चले कि संस्कार अपने समय के दिग्गज निशानेबाज टीपी हवेलिया के भतीजे है।

संस्कार की उपलब्धि  

आल इंडिया इंटर स्कूल-2017 में स्वर्ण
यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में तीन स्वर्ण,
प्रथम इंडियन रेवेन्यू शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में यूथ व जूनियर में स्वर्ण
आल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में यूथ व जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में कांस्य, सीओसी में रजत
यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में रजत व कांस्य

आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में जूनियर व सीनियर में स्वर्ण, सीनियर में रजत
39वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में सीनियर व जूनियर प्रोन में स्वर्ण, थ्री पिस्टल में जूनियर व सीनियर में रजत
63वीं नेशनल (राइफल एवं पिस्टल) शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में जूनियर 50 मीटर प्रोन पोजीशन (.22 राइफल) व 50 मीटर प्रोन पोजीशन (.22 राइफल) में स्वर्ण
यूरोपियन ग्रां पी सीरीज इंटरशूट 20-20 निशानेबाजी चैंपियनशिप-2020 में 10 मी.राइफल स्पर्धा के ग्रुप वन (डे वन) में स्वर्ण, ग्रुप टू (डे टू) में रजत व ग्रुप थ्री (डे थ्री) में कांस्य पदक, इसके साथ 10 मी.राइफल स्पर्धा में टीम वर्ग का स्वर्ण

Related Articles

Back to top button