टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
सपना और खुशबू भारतीय यूथ महिला हैण्डबॉल टीम में


भारतीय खेल प्राधिकरण (क्षेत्रीय केंद्र) की हैण्डबॉल ट्रेनीज सपना कश्यप और खुशबू कुमार का चयन बेरूत (लेबनान) में होने वाली 15वीं एशियन महिला यूथ हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम में कर लिया गया है। यह चैंपियनशिप 20 से 29 जुलाई तक होगी। साई सेंटर में सपना 2014 और खुशबू 2015 से साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है। इन दोनों के चयन पर साई सेंटर की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रचना गोविल ने खुशी जताई और दोनोंं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी कि वे इंटरनेशनल लेवल पर भारत का परचम लहरा सके।