टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

सपना और खुशबू भारतीय यूथ महिला हैण्डबॉल टीम में 

लखनऊ। कानपुर के एक छोटे स्टोर पर काम कर रहे सपना के पिता बड़े खुश है और ठीक यही हाल सिवान (बिहार) में अपने खेतों में काम कर रहे खुशबू के पिता का है और जो भी इन से मुलाकात करता है, उनकी खुशी की वजह जानकर उन्हें बधाई देने लगता है। इन दोनों की खुशी की वजह यह है कि दोनों की बेटियां हैण्डबॉल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व करने जा रही है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (क्षेत्रीय केंद्र)  की हैण्डबॉल ट्रेनीज सपना कश्यप और खुशबू कुमार का चयन बेरूत (लेबनान) में होने वाली 15वीं एशियन महिला यूथ हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम में कर लिया गया है। यह चैंपियनशिप 20 से 29 जुलाई तक होगी। साई सेंटर में सपना 2014 और खुशबू 2015 से साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है। इन दोनों के चयन पर साई सेंटर की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रचना गोविल ने खुशी जताई और दोनोंं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी कि वे इंटरनेशनल लेवल पर भारत का परचम लहरा सके।

Related Articles

Back to top button