चार साल से जेल की सजा कटा रही शशिकला ने किया अदालत से अनुरोध
बेंगलुरू: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला ने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
शशिकला आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काट रही है।
बेंगलुरू की विशेष अदालत में 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के बाद परापन्ना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में बंद शशिकला के 27 जनवरी 2021 को रिहा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: मुम्बई से ‘फिल्म सिटी’ को हटाना आसान नहीं : संजय राउत – Dastak Times
उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने जल्द रिहा होने के लिए अपनी सजा कम करने की अपील की है।
जेल अधिकारियों ने उनका अनुरोध उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है।
सूत्र ने कहा, ‘‘ उन्होंने जेल की सजा कम करने का अनुरोध किया है और विचार करने के लिए उसे विभाग के प्रमुख के पास भेज दिया गया है।’’
अधिकारियों ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।