इस देश में शैतानी बिल्लियां जला रही हैं लोगों के घर, 100 घरों को फूंका, सरकार ने जारी की चेतावनी
सियोल/दक्षिण कोरिया: दुनिया में आपने एक से बढ़कर एक शैतान आदमी और शैतान जानवर देखे होंगे, लेकिन अगर हम आपको कहें, कि दुनिया के एक कोने में ऐसी बिल्लियां मौजूद हैं, जो अपनी शैतानी के लिए कुख्यात हैं, तो आपको हैरानी होगी। दक्षिण कोरिया में बिल्लियों की वजह से सरकार को चेतावनी जारी करनी पड़ी है और आपको सुनकर हैरानी होगी, कि दक्षिण कोरिया की सरकार की तरफ से कहा गया है कि, देश में बिल्लियों ने 100 से ज्यादा घरों को फूंक डाला है।
दुनिया की सबसे शैतान बिल्ली!
दक्षिण कोरिया में शैतान बिल्लियों ने पिछले कुछ सालों में जमकर उत्पात मचाया है और अब जाकरसरकार की तरफ से देश के लोगों को अपने पालतू बिल्लियों को लेकर चेतावनी जारी करनी पड़ी है।दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि, पिछले तीनसालों में दक्षिण कोरिया की राजधानी में बिल्लियों ने 100 से ज्यादा घरों में आग लगा दिया है। जिसकेबाद सरकार की तरफ से अब पालतू बिल्लियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है और मालिकों सेकहा गया है कि, वो अपनी बिल्लियों पर कड़ी नजर रखें, क्योंकि ये बिल्लियां देश में उत्पात मचा रहीहैं।
बिल्लियों ने फूंके 100 से ज्यादा घर
सियोल मेट्रोपॉलिटन फायर एंड डिजास्टर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि, बिल्लियोंने जनवरी 2019 से लेकर नवंबर 2021 के दरम्यां 107 घरों में आग लगाया है। दक्षिण कोरिया कीफायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि, ये बिल्लियां काफी ज्यादा शैतान हैं और घरों में इलेक्ट्रिक स्विच कोबार बार ऑन-ऑफ करती रहती हैं, खासकर बिजली से चलने वाली स्टोव के स्विच को ऑन करने मेंये बिल्लियां काफी माहिर हैं और संवेदनशील बटनों पर ये बिल्लियां कूद जाती हैं, जिससे बिजली कास्टोव जलने लगता है और कई बार घरों में उस वजह से आग लग जाती है।
कई लोग हो चुके हैं जख्मी
फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बयान में कहा गया है कि, घरों में आग लगने की वजह से अभी तक कईलोग गंभीर जख्मी हो चुके हैं। फायर डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है, आधे से ज्यादा घरों में आगउस वक्त लगी है, जब घरों के मालिक घर से बाहर थे और उनकी बिल्लियां घर में अकेली थीं। फायरडिपार्टमेंट के एक अधिकारी चुंग ग्यो-चुल ने कहा कि, “देश में अभी भी बिल्लियां घरों में आग लगारही हैं।” उन्होंने कहा कि, “हम पालतू जानवरों वाले परिवारों को अतिरिक्त ध्यान देने की सलाह देते हैंक्योंकि जब घर पर कोई नहीं होता है तो आग काफी ज्यादा फैल जाती है।”
बिल्ली मालिकों को सरकार की सलाह
दक्षिण कोरिया फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बकायदा बिल्लियों को पालने वाले मालिकों के लिए कुछसलाह दिए गये हैं। जिनमें कहा गया है कि, इलेक्ट्रिक चूल्हे के आसपास ऐसी वस्तुओं को ना रखें, जोज्वलनशील हो, या जिनमें आसानी से आग पकड़ लेती हो। वहीं, आग के जोखिम को रोकने के लिएएक स्वचालित लॉक फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रिक स्टोव का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।विभाग के मुताबिक सियोल में पालतू जानवरों से जुड़े घरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।