यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव पाये गये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार और रविवार को हो रहे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिया है इसके बावजूद भी आज फिर यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कोरोना पॉजिटिव आयी है यह जानकारी उन्होंने ट्विट के माध्यम से दी है।
यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने लिखा, कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले है यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें। उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले भी योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते दिनों उदयभान सिंह, अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। अब तक योगी सरकार के 7 से अधिक मंत्री इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों का निधन हो चुका है। कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हुआ।