उत्तराखंडराज्य

अपराधों के रोकथाम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक कर रही सतपुली पुलिस

सतपुली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी0 रेणुका देवी के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, लैंगिक बाल अपराध, गुड टच ,बेड टच, साइबर अपराध ओर नशा मुक्ति के सम्बंध में जन जागरूक करने हेतु निर्देश किया गया हैं । जिसके तहत बुधवार को थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण (सतपुली) के सभागार में छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जंहा पर विद्यार्थियों को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, महिला अपराध, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी एवं साथ ही उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके साथ अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया की विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य और कर्णधार है। ऐसे में स्कूली छात्र छात्राओं को आज के परिदृश्य में घटित हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया जाना अति आवश्यक है, जिससे ऐसे गम्भीर अपराधों से हमारे नोनिहाल सुरक्षित रह सके। वंही थानाध्यक्ष के द्वारा ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्लोगन /पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। संगोष्ठी के समापन पर उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ऐसे कार्यक्रम आगे भी किये जायेंगे। संगोष्ठी में शिखा प्रभारी प्राचार्य, वीर बहादुर पटेल,ओम प्रकाश लुनिवाल, शिल्पा, वंदना और का0 देशराज उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button