सेमीफाइनल में हारे सात्विक-अश्विनी, भारतीय चुनौती खत्म
स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गयी. सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह और सपसिरि तेरतनचै ने 22-20, 21-18, 21-12 से मात दी.
इससे पहले सात्विक और अश्विनी की गैर वरीय जोड़ी ने मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को एक घंटा 15 मिनट चले मैच में 18-21, 24-22, 22-20 से मात देकर उलटफेर किया था.
दूसरी ओर पुरुष युगल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को हार मिली. सात्विक और चिराग को दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21-18, 21-18 से मात दी.
क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने ओंग यियू सिन और टियो ए यि को 37 मिनट में 21-18 24-22 से हराया था. सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे. सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेलते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos