BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशगोंडा

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह का निधन

गोण्डा/लखनऊ :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह का यहां मेदांता अस्पताल में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया । वे करीब 75 वर्ष के थे।

परिवार सत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री सिंह कुछ समय से बीमार थे और उन्हें यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया।

श्री सिंह को लखनऊ के गोमतीनगर के विश्वास खंड स्थित उनके आवास पर लगाया जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। श्री सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हैं । उनकी अंत्येष्टि यहां भैसाकुण्ड बैकुण्डधाम पर की जायेगी ।

1977 पहली बार गोण्डा से भारतीय लोकदल के टिकट पर बने सांसद

श्री सिंह 1977 पहली बार गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय लोकदल के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उसके बाद 1991 और 1996 में भाजपा के टिकट पर बलरामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे । वे 1980 से 1985 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में लाल बहादुर शास्त्री कालेज में प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष थे और भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य के रूप में संगठन की सेवा कर रहे थे ।

यह भी पढ़े:- अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले में 13 सुरक्षा बलों की मौत – Dastak Times 

अटल बिहारी वाजपेई व नाना जी देशमुख समेत की आरएसएस समेत बड़े नेताओं के बेहद करीबी माने जाने वाले मृदु भाषी सत्यदेव सिंह के निधन से राजनीतिक गलियारों के सभी दलों के नेताओं को गहरा आघात पहुंचा हैं । अभी कुछ दिन पूर्व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज रानी सिंह का निधन हो गया था ।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button