लखनऊस्पोर्ट्स

सेंट्रल क्लब की जीत में चमके सत्यम और सौरभ

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ सिंह (पांच विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से सेंट्रल क्लब ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी में हिन्दुस्तान फायर को 47 रन से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम पाण्डेय (54 रन, 44 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), अखिलेश कुमार (38) और ए.समद (नाबाद 32) की पारी से 39.5 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए।
द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी
हिन्दुस्तान फायर से दीपक यादव ने 42 रन देकर चार विकेट चटकाए। अमन सिंह को दो विकेट मिले। आर्यन श्रीवास्तव व उपलक्ष को एक-एक विकेट मिला। जवाब में हिन्दुस्तान फायर लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 183 रन ही बना सका।  टीम से अमन सिंह (86 रन, 78 गेंद, 11 चौके) व उत्कृष्ट सिंह (29) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सेंट्रल क्लब से सौरभ सिंह ने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अखिलेश कुमार, ए.समद, सत्यम पाण्डेय व शिवम पाल को एक-एक विकेट मिले।
गुलमोहर अकादमी की जीत में अंकित व आदित्य की गेंदबाजी
टूर्नामेंट के माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर हुए अंकित सिंह (चार विकेट) व आदित्य प्रियदर्शाी (तीन विकेट) की गेंदबाजी से गुलमोहर अकादमी ने आशा फाउंडेशन क्लब को 130 रन से हराया। गुलमोहर अकादमी ने पुलकित श्रीवास्तव (34), करन यादव (24) व उत्कर्ष (23) की पारी से 35.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। आशा फाउंडेशन से अक्षत राज ने चार और सुमित सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आशा फाउंडेशन लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में मात्र 33 रन ही बना सका। समर्थ दीक्षित (नाबाद 17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के छह बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सके।
अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीजः आस्का हास्टल विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह (तीन विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे आस्का हास्टल ने अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को 40 रन से हराया।
केजीएमयू मैदान पर आस्का हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरमान मलिक (47 रन, 32 गेंद, 6 चौके, दो छक्के), अर्पित (27) व अमन अग्रहरि (22) की पारी से निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 176 रन बनाए । एलसीए से प्रदीप यादव व मो.समीर को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए प्रदीप यादव (50) व शुभम (27) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में 136 रन ही बना सका। आस्का हास्टल से आदित्य सिंह व अभय वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। यश प्रकाश को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button