स्पोर्ट्स

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सौरभ- मनु के नाम गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ निशानेबाजी वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में स्वर्ण पदक जीता है. इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया.

दूसरी सीरीज के बाद भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे थी और इसके बाद शानदार वापसी की. निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत को ये पांचवां स्वर्ण पदक मिला है. ईरानी टीम ने अच्छी शुरुआत की. वही भारतीय शुरुआती अड़चनों से पार पाने में सफल रहे, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

भारत से यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सेवाल इलाइदा तारहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हारकर ब्रोन्ज मेडल जीता. वही सुबह इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीता.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button