स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के पाचवें दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम ईवेंट में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 10 मीटर रेंज में क्वालिफिकेशन स्टेज 2 में सातवें पायदान पर रही. चौधरी और भाकर क्वालिफिकेशन चरण 2 में कुल 380 का स्कोर बनाने के साथ मिश्रित स्पर्धा से बाहर हो गए.
सौरभ ने क्वालीफिकेशन चरण 2 की अपनी पहली सीरीज में कुल 96 का स्कोर किया, मनु ने 92 और सीरीज 1 के अंत तक वो आठवें पायदान पर थे. उन्हें पदक मैचों के लिए अच्छा स्कोर करने की जरूरत थी. इससे पहले, सौरभ और मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में कुल 582 स्कोर दर्ज करने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन स्टेज 2 में एंट्री ली थी.
भाकर और चौधरी पहले स्थान पर रहे, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की अन्य भारतीय जोड़ी 17वें स्थान पर रही. भारतीय निशानेबाज रियो ओलंपिक में निशानेबाजी में एक भी पदक जीतने में विफल रहे थे. लंदन में गगन नारंग (राइफल) और विजय कुमार (पिस्टल) में दो पदक जीते थे.
क्वालिफिकेशन स्टेज 2 में शीर्ष दो में गोल्ड के लिए टूर्नामेंट होता है, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं.