SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने अपने कई नियमों में भारी बदलाव, समाप्त किया ये शुल्क
नई दिल्ली : डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और GST लागू होने के बाद देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने कई नियमों में भारी बदलाव किया है। SBI ने 1,000 रुपये तक के तत्काल भुगतान सेवा यानी IMPS हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है। इससे पहले 1,000 रुपये तक के IMPS लेनदेन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति लेनदेन 5 रुपये का शुल्क वसूल रहा था।
– अब 1,000 रुपये तक के IMPS हस्तांतरण पर शुल्क माफ होगा जबकि 1,000-1,00,000 रुपये के लेनदेन पर 5 रुपये और 1,00,000 रुपये-2,00,000 रुपये पर 15 रुपये शुल्क देय होगा
– GST लागू होने बाद अब सेवा शुल्क 15 फीसदी के बदले 18 फीसदी लगेगा
– बैंक ने एकबार फिर साफ किया है कि ATM से 5 बार से ज्यादा कैश निकाले चार्ज देना होगा
– बैंक अपने बडी ऐप के इस्तेमाल से ATM से पैसे निकालने पर प्रति निकासी 25 रुपये का चार्ज लेगा
– SBI बडी से अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको 3 फीसदी + टैक्स चुकाने होंगे
– ग्राहकों को नए चेक बुक के लिए 10 लीफ चेक बुक के लिए 30 रुपये, 25 लीफ के लिए 75 रुपये के अलावा 18 फीसदी जीएसटी और 50 लीफ के लिए 150 रुपये के साथ-साथ कर भुगतान करना होगा